दंतेवाड़ा: नए साल के मौके पर बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के प्रसिद्ध मंदिर में भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है. मां दंतेश्वरी के मंदिर में लगभग हर दिन 4 हजार भक्त माता के दर्शन करने पहुँच रहें हैं.
लेकिन नए साल के मौके पर 1 जनवरी से भक्तों को VIP दर्शन करने की सुविधा दी जा रही है. VIP दर्शन के लिए आपको 2100 रूपए की पर्ची कटवानी होगी. मां दंतेश्वरी के मंदिर में देश भर से लोग पहुँचते हैं.
मां दंतेश्वरी मंदिर की मान्यता
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जब भगवान विष्णु ने अपने चक्र से सती के शरीर को 52 भागों में बाँट दिया था.
तब उनके सती के 51 अंग देशभर के विभिन्न भागों में गिरे थे और 52वां अंग उनका दांत यहां बस्तर में गिरा था।
इसलिए देवी का नाम दंतेश्वरी पड़ गया. साथ ही जिस ग्राम में दांत गिरा तो उसका नाम दंतेवाड़ा पड़ गया।
वक्त के साथ माता के प्रति श्रद्धालुओं के मन में अटूट आस्था और विश्वास बढ़ गया।