Advertisement Carousel

विमान का टायर फटने से बाल-बाल बचे 293 यात्री, निकासी के दौरान 11 घायल

0
180

हांगकांग की कैथे पैसिफिक विमान CX880 को शनिवार तड़के तकनीकी समस्या के कारण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने से पहले रोक दिया गया। आपातकालीन निकासी के दौरान 11 यात्री घायल हुए हैं।

Narendra Modi

घायल यात्रियों को भेजा गया अस्पताल
घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया, जिसमें से 9 को छुट्टी दे दी गई है। हांगकांग से लॉस एंजिलिस जा रही फ्लाइट में 17 क्रू सदस्य और 293 यात्री सवार थे। सार्वजनिक प्रसारक आरटीएचके ने पुलिस के हवाले से बताया कि विमान का एक टायर अत्यधिक गर्म हो गया था जिससे कारण वह फट गया।

विमान कंपनी ने मांगी माफी
कैथे ने एक बयान जारी कर कहा कि यात्रियों को पांच डोर एस्केप स्लाइड्स का उपयोग करके विमान से बाहर निकला गया। कैथे ने कहा, ‘हमारे सहयोगी अस्पताल में भर्ती दो यात्रियों और उनके परिवारों को सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे।’ विमान कंपनी कैथे ने ग्राहकों को हुई परेशानी के लिए माफी भी मांगी है।