Advertisement Carousel

दुर्ग में बड़ा हादसा, बस हुई बेकाबू तीन बाइक सवारों की सड़क पर ही मौत

0
268

दुर्ग । बीती रात तेज रफ्तार बस ने ननकट्ठी गांव के पास बाइक को अपनी चपेट में लिया। जिससे बाइक में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने वहां चक्का जाम कर दिया और बस में जमकर तोड़फोड़ की। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को शांत कराया। पूरी घटना नंदिनी थाना क्षेत्र की है।

Narendra Modi

नंदिनी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के मुताबिक बुधवार रात 7-8 बजे ननकट्ठी और कोडिया के बीच सड़क हादसा हुआ है। बस सीजी 07 A-1373 धमधा से दुर्ग की और जा रही थी। इधर सामने से आ रही बाइक में सवार होकर तीन लोग मेडेसरा जा रहे थे। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि, ननकट्ठी गांव के आगे पहुंची तो ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया। जिसके चलते सामने से आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक में सवार मेडेसरा गांव निवासी पुखराज वर्मा पिता जेठू वर्मा (42 वर्ष), देवानंद यादव पिता अशोक यादव (37 वर्ष) और सूर्यकांत साहू उर्फ बल्लू पिता बिसाहू साहू (50 वर्ष) की मौत हो गई।