छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गिरी 3 मंजिला इमारत, मचा हड़कंप

0
196
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

बिलासपुर शहर के मंगला चौक के पास एक बड़ा हादसा हुआ है। आज सुबह 7 बजे के आसपास एक तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई। देखते ही देखते पूरी की पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गया। बिल्डिंग में मेडिकल स्टोर और एक ज्वेलरी शॉप थी। गनीमत की बात यह है कि बिल्डिंग में हादसे के वक्त कोई मौजूद नहीं था।

जानकारी के लिए बता दें कि बिल्डिंग के ठीक नीचे नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निगम के द्वारा लापरवाही पूर्वक निर्माण किया जा रहा है। जिसका बड़ा खामियाजा आज एक घर गिरने से देखने को मिला। लोगों का कहना है कि नाला निर्माण के कारण ही घर का बेस कमजोर हुआ। जिसकी वजह से आज एक बड़ी दुर्घटना घटी।

हादसे के बाद दुकान के मालिक विशाल गुप्ता ने बताया कि लापरवाही पूर्वक नाला खुदाई की जानकारी अधिकारियों को दी गई थी। लेकिन उनकी शिकायत को नजरअंदाज किया गया। आपको बता दें कि बिलासपुर मुंगेली मुख्य मार्ग स्थित मंगला चौक एक बेहद ही गहमागहमी वाला क्षेत्र है। यहां लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है।