Narendra Modi

.RO NO...12879/18

गोंडवाना कप ऑल इंडिया के विनर हुए सम्मानित, छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का भी दबदबा बना रहा

0
207

रायपुर। गोडवाना कप आल इंडिया 1 लाख टेनिस टूर्नामेंट मे आज एकल और डबल्स के सेमीफाइनल मुकाबले आज यूनियन क्लब मे हुए। एकल फाइनल मे ध्रुव हिरापारा(गुज ) ने अमृतजय मोहंती (ओड) को 6-1,6-2 से हराकर फाइनल मे गोंडवाना कप का विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया पिछले वर्ष वे उपविजेता थे वही डबल्स मे छग के खिलाड़ियों का दबदबा रहा फाइनल में शौर्य मानिक (छ ग)/ध्रुव हिरापरा (गुज) की जोडी ने तुषार मंडलेकर (छ ग )/त्रिनाथ राव (छ ग) की जोड़ी को 6-3, 6-2 से हराकर फाइनल मे विजेता बने इस जोड़ी का यह तीसरा डबल्स खिताब है विजेताओ को टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ,संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अवतार जुनेजा,सह सचिव सुशील बालानी ,रूपेंद्र सिंह चौहान ने पुरुस्कृत किया इस अवसर पर सर्वप्रथम1937 में बनी प्राचीन गोंडवाना कप की ट्रॉफी खिलाड़ियों को प्रदान की गई टूर्नामेंट के रेफरी प्रबीन नायक,कोर्डिनेटर रूपेंद्र चौहान ,अर्जुन कुमार, एवम लुकेश नेताम थे