Advertisement Carousel

रायपुर एयरपोर्ट पर क्यों रोने लगे विदेशी कलाकार, लड़कियों ने पुलिसकर्मी काे गले लगाकर बहाए आंसू

0
269

रायपुर । रायपुर से लौटते हुए विदेशी कलाकारों की आंखों में आंसू थे। एयरपोर्ट पर माहौल खुशियों से भरा भी दिखा और जरा गमगीन भी। रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में आए विदेशी कलाकार शुक्रवार को विद हो गए। जाते-जाते अफ्रिकन कलाकारों की आंखों में आंसू दिए। अफ्रिकन लड़कियों ने उनकी सुरक्षा में तैनात स्टाफ और पुलिसकर्मियों को गले लगाया और रोने लगे।

Narendra Modi

टोगो देश से आए कलाकारों ने जाते-जाते एयरपोर्ट पर छत्तीगढ़िया सबले बढ़िया का नारा लगाया। मालदीव से आए कलाकारों ने चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना सॉन्ग गाकर इंडिया और छत्तीसगढ़ को अलविदा कहा। आदिवासी नृत्य महोत्सव में 9 देशों के कलाकर शामिल हुए। मोजांबिक, मंगोलिया, न्यूजीलैंड, सर्बिया, टोंगो, मालदीव, रूस, इंडोनेशिया और इजिप्ट जैसे देशों के कालाकारा आए थे।