UPSC सिविल सर्विसेज फाइनल रिजल्ट हुआ जारी, शक्ति दुबे ने किया टॉप

0
52
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 का रिजल्ट जारी हो चुका है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे उनका इंतजार आखिरकार खत्म हो चुका है। यूपीएससी रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट को भी जारी कर दिया है जो कि यूपीएससी का आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की गई है। इस बार शक्ति दुबे ने टॉप किया है।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आ जाने के बाद अब सफल उम्मीदवारों को उनकी पसंद, रैंक और उपलब्धता के आधार पर अलग-अलग सेवाएं और कैडर दिए जाएंगे। यह आवंटन भारत सरकार की नीतियों के अनुसार होंगे।

कुल 1009 कैंडिडेट्स ने पास किया UPSC

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कुल 1,009 उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए चुना गया है. इन उम्मीदवारों की नियुक्ति भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप A और B) के पदों पर की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों में विभिन्न वर्गों के अभ्यर्थी शामिल हैं, जिनमें 335 सामान्य वर्ग, 109 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 318 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 160 अनुसूचित जाति (SC) और 87 अनुसूचित जनजाति (ST) से हैं.

यूपीएससी रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद उम्मीदवारों को उनकी भूमिकाएं सौंप दी जाएंगी। यहां देखिए देश के भावी आईएएस की लिस्ट जिन्होंने यूपीएससी सीएसई परीक्षा में टॉप किया है।