रायगढ़ में है यह सांप वाला अस्पताल ,मरीज डॉक्टर सब डर के भाग रहे

0
35
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ अस्पताल में सांपों के डर से ऑपरेशन थिएटर तीन दिनों से बंद है. अस्पताल में मरीज के साथ स्टाफ भी सांपों से परेशान हैं. मातृ शिशु अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में कई बार सांप निकल चुके हैं. इसके चलते एमसीएच में गर्भवती महिलाओं का प्रसव तक बंद कर दिया गया है. इन महिलाओं को अब मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा जा रहा है. बता दें कि मेडिकल कॉलेज के आगे जो एमचीएच है वो पहाड़ और जंगल के किनारे बना है. ऐसे में यहां आए दिन सांप निकल रहे हैं.

डर के साए में स्टाफ और मरीज
जानकारी के अनुसार, यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार सांप निकल रहे हैं, वहीं पिछले कुछ दिनों से सपोले भी देखे जा रहे थे. अब लगातार सांप को निकलते देख यहां काम करने वाली नर्सेस डर के साए में अपनी ड्यूटी कर रही हैं. ड्यूटी के दौरान नर्सेस आजू-बाजू देखती रहती हैं कि कहीं कोई सांप तो नहीं निकल आया. वहीं ओटी रूम और उसके आसपास सांप के बच्चे निकल रहे हैं, नर्सों में उनका खौफ देखा जा रहा है.

वॉश बेसिन तक किए गए बंद
सांप निकलने से परेशान यहां के स्टाफ ने सांप के स्थायी ठिकानों को भी खोजने की कोशिश की. लेकिन अस्पताल के आसपास उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं मिल पाया. इसी वजह से यहां जितने भी वॉश बेसिन, पाइप लइन वाले बाकी जो भी छेद हैं उन्हें ढक दिया गया है. इसके अलावा खिड़कियों को भी बंद रखा जा रहा है.

CMHO ने ली जानकारी
सांप निकलने से डिलीवरी बंद हो जाने की जानकारी स्टाफ नर्सों ने अपने अधिकारियों को दी. इसके बाद जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल कुमार जगत अपनी टीम के साथ एमसीएच पहुंचे. यहां के ऑपरेशन थिएटर को देखने के साथ ही आसपास का भी मुआयना किया. फिलहाल उन्होंने खिड़कियों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

15-20 सांप निकल चुके हैं
सीएमएचओ ने कहा कि सांप निकलने के चलते 3 दिनों से ओटी को बंद करना पड़ा है. अलग-अलग कम से कम 15-20 सांप अब तक निकल चुके हैं. स्नैक कैचर्स को भी बुलाया गया था, उन्होंने 2 सांप को यहां से पकड़ा था. फिलहाल यहां दवा का छिड़काव किया गया है. सब ठीक हो जाएगा, तो फिर से डिलीवरी चालू कराया जाएगा.