जशपुर में विचाराधीन बंदी की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

0
64

जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में एक कैदी के जशपुर जेल में मृत्यु हो जाने पर मृतक के परिजन अक्रोशित हो गए हैं सन्ना बस स्टैंड में चक्काजाम कर पुलिस प्रशासन हाय हाय के नारे लगा रहे हैं।

पूरा मामला जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र की है यहां के कंदरई गांव का जगतपाल राम को शराब बनाने के मामले में 3 अप्रैल को सन्ना थाना के द्वारा गिरफ्तार कर जशपुर जेल भेजा गया था। जिसके बाद रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई जैसे ही मामले की सूचना परिजनों को हुई वे सन्ना बस स्टैंड में आकर चक्का जाम कर पुलिस प्रशासन हाय हाय के नारे लगा रहे हैं। साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं एवं ग्रामीणों को समझाइस देने की कोशिश की जा रही है।

इस संबंध में जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक को शराब बनाने के मामले में 3 अप्रैल को जेल भेजा गया था और 5 अप्रैल की सुबह जेल कैंपस के अंदर ही लगे पीपल के पेड़ में चढ़ गया और मृतक वहां से छलांग लगा दिया जिससे उसके शरीर में काफी चोट आई इसके बाद उसे जिला अस्पताल जशपुर में भर्ती कराया गया वहां से बेहतर इलाज हेतु अंबिकापुर रेफर किया गया लेकिन आज रविवार की सुबह ही ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल इसकी जांच की जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।