महाराष्‍ट्र के गोंदिया में पैसेंजर और मालगाड़ी के बीच टक्‍कर, 50 यात्री घायल

0
283

गोंदिया: महाराष्ट्र के गोंदिया में ट्रेन हादसे का मामला सामने आया है, जहां एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी और यात्री ट्रेन भगत की कोठी के बीच सिगनल न मिलने के कारण यह दुर्घटना हुई.

रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची
जानकारी के मुताबिक, ये घटना बुधवार सुबह 4 बजे हुई. रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची. ये ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी और यात्री ट्रेन भगत की कोठी के बीच सिग्नल न मिलने के कारण यह दुर्घटना हुई.

3 डब्बे पटरी से उतरे
ट्रेनों की टक्कर के बाद 3 डब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि पैसेंजर और मालगाड़ी दोनों ही एक ही दिशा में जा रही थीं. यात्री ट्रेन को सिग्नल मिल गया था और वो आगे बढ़ रही थी. लेकिन गोंदिया से पहले मालगाड़ी को सिग्नल नहीं मिला था और वो पटरी पर खड़ी थी. तभी पैसेंजर ट्रेन ने पीछे से मालगाड़ी में टक्कर मार दी.

इस हादसे में ट्रेन में सफर कर रहे 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिनका इलाज गोंदिया के सरकारी और निजी अस्पताल में ले जाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here