झारखंड के चक्रधरपुर के बड़ाबांबो रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार तड़के भीषण रेल हादसा हो गया, जिसमें अभी तक 3 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. वहीं 20 लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है. हादसे के कारणों को लेकर बताया जा रहा है कि जहां यह रेल हादसा हुआ है, वहां पहले से एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी, जिसके डिब्बे पटरी पर ही थे. इस बीच पीछे से आ रही हावड़ा-मुंबई मेल की मालगाड़ी के डिब्बों के साथ टक्कर हो गया, जिसके चलते कई पैसेंजर कोच भी पटरी से उतर गए.
हादसे की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां लोगों का रेस्क्यू ऑपेशन शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर यह हादसा हुआ है. पटना से SDRF की टीम हादसे वाली जगह के लिए रवाना. झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमट मेल के कई डिब्बे पटरी से उतर गईं है. बचाव कार्य के लिए पटना से एसडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है.