छत्तीसगढ़ में आचार संहिता हटते ही तीन IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

0
140
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद प्रदेश में तबादलों का सिलसिला शुरू हो गया है. राज्य सरकार ने तीन आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है.


सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर भा.प्र.से. (2011) अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर जिला कांकेर के पद पर पदस्थ किया गया है. अभिजीत सिंह भा.प्र.से. (2012) कलेक्टर, जिला-कांकेर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष सचिव गृह एवं जेल विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है. साथ ही वासु जैन, भा.प्र.से.(2021) अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सारंगढ़, जिला – सारंगढ़-बिलाईगढ़ को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त अवर सचिव, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है.