पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ के इस भाजपा नेता को मिली धमकी , बोला- गर्दन काट दूंगा

0
76
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और कश्मीर से जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्होंने आज आज़ाद चौक थाने पहुंचकर पुलिस से इसकी शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कुछ दिनों पहले सलीम राज ने आदेश जारी कर कहा था कि छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में जुमे (शुक्रवार) की नमाज के बाद होने वाली तकरीर के टॉपिक के लिए वक्फ बोर्ड की इजाज़त लेनी होगी, जिसके बाद से उन्हें लगातार धमकियों वाले कॉल और ई-मेल आ रहे हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के द्वारा जारी आदेश में यह कहा गया था कि मुतवल्ली (मस्जिद की संपत्ति का प्रबंध करने वाला) इस नियम का पालन नहीं करेगा, तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा। इसके बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी समेत कई मुस्लिम नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई थी।

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने बताया कि उन्हें धमकी देते हुए कहा गया कि “तुमको 6 इंच छोटा कर देंगे। ऊपर गर्दन से छोटा होना है या नीचे से बता दो।” उन्होंने आगे कहा कि, “मैं इस तरह की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। मैंने जो नियम बनाया है वह देशहित के लिए और सर्वहित के लिए है। इस नियम में साफ है कि तकरीर के दौरान राजनीतिक भाषण न हो, जिससे सामाजिक सौहार्द और वातावरण बना रहे। हमारे निर्णय के बाद 154 मुतवल्ली ने टॉपिक भेजा था जिसे हमने अप्रूव कर दिया है। जो वक्फ बोर्ड का अवगत नहीं कराएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।”