जलील रिजवी को रंगमंच की हस्तियों ने किया याद, स्टेज पर दी गई श्रद्धांजलि

0
111
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ रंगकर्मी, नाटक निर्देशक जलील रिजवी का हाल ही में निधन हो गया। रविवार को रायपुर के रंगमंदिर में उनकी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। यहां प्रदेश के नाटककार, लेखक, पत्रकार और फिल्ममेकर्स पहुंचे। सभी ने जलील रिजवी को श्रद्धांजलि देते हुए, थिएटर जगत में उनके काम को याद किया।

रिजवी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देने नाटककार राजकमल नायक, कुजबिहारी शर्मा भी पहुंचे। रिजवी परिवार के सदस्यों का भी सभी ने हौसला बढ़ाया। अग्रगामी नाटक संस्था से जुड़े रिजवी के शिष्य रोहित भूषणवार ने बताया कि आज के दौर में छत्तीसगढ़ में थिएटर काे एक्टिव रखने का काम जलील रिजवी कर रहे थे, हमारी कोशिश होगी कि इसे आगे लेकर जाएं। सभी कलाकारों ने कहा कि जलील रिजवी की तरह दूसरा कोई नहीं। संयोग ही रहा कि स्टेज को जिंदगी देने वाले कलाकर जलील रिजवी को श्रद्धांजलि रायपुर के रंगमंदिर स्टेज पर दी गई, इसी स्टेज पर उन्होंने दर्जनों नाटक किए थे।