मनु भाकर आ रही हैं रायपुर, जानिए किस कार्यक्रम में ओलंपिक चैम्पियन लेंगी हिस्सा

0
25

पेरिस ओलिंपिक में शूटिंग में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर रायपुर पहुंचेंगी। अक्टूबर में वो रायपुर आएंगी। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए ओलंपिक गर्ल मनु नजर आएंगी। उन्हें सेंट्रल फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के स्पोर्ट्स इवेंट के लिए आमंत्रित किया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य 27वीं अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता का मेज़बान बना है। इसमें देशभर से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय रायपुर में 16 से 20 अक्टूबर तक ये खेल प्रतियोगिता आयोजित करेगा।

20 अक्टूबर को रायपुर आएंगी मनु भाकर।
20 अक्टूबर को रायपुर आएंगी मनु भाकर।

इस खेल महोत्सव में देशभर से वन विभाग के खिलाड़ी अलग-अलग स्पोर्ट्स इवेंट में पार्टिसिपेट करेंगे। 20 अक्टूबर को आयोजित समापन समारोह में पेरिस ओलंपिक 2024 की पदक विजेता और विश्वप्रसिद्ध निशानेबाज मनु भाकर मौजूद रहेंगी।

इससे पहले ये कार्यक्रम पंचकुला में आयोजित किया गया।
इससे पहले ये कार्यक्रम पंचकुला में आयोजित किया गया।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही. श्रीनिवास राव ने बताया कि प्रदेश में आ रहे खिलाड़ी और प्रोफेशनल कोच के रहने वगेरह की व्यवस्था की जा रही है। वन परिसर पंडरी, में खिलाड़ियों के लिए ठहरने और स्पोर्ट्स स्पेसिफिक डायट का बंदोबस्त किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी दिखा चुके हैं कमाल छत्तीसगढ़ के प्रमुख खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी संगीता राजगोपालन हैं। जिन्होंने राज्य के लिए 100 से अधिक गोल्ड मेडल इसी इवेंट में जीते हैं। IFS अरुण प्रसाद, जगदीशन, के नेतृत्व में खेल चुकी छत्तीसगढ़ की बास्केटबॉल टीम पिछले नौ टूर्नामेंटों में अजेय रही है।