रायपुर में बृजमोहन के नामांकन में शक्ति प्रदर्शन, सड़कों पर छाया भाजपा का भगवा

0
112
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने विशाल नामांकन रैली के साथ अपना नामांकन दाखिल किया है जिसकी वजह से शहर भर में भाजपा के समर्थकों की गूंज सुनने मिली है। छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने नामांकन दाखिल किया है।


बृजमोहन अग्रवाल बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा कार्यालय एकात्मक परिसर से नामांकन रैली के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचें और अपना नामांकन दाखिल किया। रायपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।


बीजेपी नामांकन रैली में भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नवीन, सांसद सुनील सोनी, विधायक अजय चंद्राकर, भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, लोकसभा चुनाव प्रभारी संदीप शर्मा समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए।