रायपुर। राजधानी बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल को हटाने के की मांग की जा रही है। इस मांग के लिए धरना स्थल पर रविवार को धरना देने बैठे सत्यमेव जयते फाउंडेशन और मध्यवर्गीय नागरिक संगठन।
सत्यमेव जयते फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल कहा कि कुछ महीनों पहले से धरना स्थल हटाने के लिए लगातार मांगे की जा रही थी । 3 महीना पहले तत्कालिक कलेक्टर ने आदेश जारी किया था, लेकिन आज तक प्रशासन उस आदेश का पालन नहीं करवा पाया। इसलिए सत्यमेव जयते फाउंडेशन यही मांग कर रही है कि प्रशासन अपने खुद के आदेशों का तत्काल पालन कराए।
प्रदर्शन स्थल के साथ में यहां पर बने डंपिंग यार्ड को भी हटाया जाए। जिससे आसपास के रहवासी गंदगी और बदबू से मुक्ति पा सकें। अग्रवाल ने बताया कि 8 से 10 दिनों के भीतर अगर डंपिंग यार्ड और प्रदर्शन स्थल को हटाया नहीं गया तो फिर से लोग सड़कों पर उतरेंगे।