रायपुर । कांग्रेस की ओर से केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोपों पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने अमित शाह की गिरफ्तारी का पुराना वाकया याद दिलाया है। उन्होंने कहा, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो एसआईटी ने एक्टिंग मुख्यमंत्री से घंटो पूछताछ की थी। गृहमंत्री को गिरफ्तार तक किया था। प्रभारी हाेने के नाते उनसे भी पूछताछ हुई थी। लेकिन हमने तो इस पर कोई हंगामा नहीं किया।
ओम माथुर बुधवार को प्रदेश भाजपा के मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, यहां कांग्रेस की बात खिसियानी बिल्ली खंभा नाेचे जैसी हो गई है। यहां चार साल में सरकार ने जो लूट मचाई है उससे जनता समझ चुकी है। जनता इसका जवाब 2023 में देगी।
एक सवाल पर भाजपा प्रभारी ने कहा, यहां के सभी मुद्दों का तोड़ भाजपा के पास है, लेकिन अभी डिस्क्लोज नहीं करेंगे। जब समय आएगा, तब बताया जाएगा। युवाओं को टिकट देने के सवाल पर माथुर ने बताया कि हर बार भाजपा नए चेहरों को मौका देती है। किसी भी कार्यकर्ता को चुनाव लड़ने के हिसाब से नहीं, बल्कि पार्टी के हिसाब से काम करना चाहिए।