CG: महापौर एजाज ढेबर ने विधानसभा चुनाव लड़ने अपनी दावेदारी पेश की, जानिए कौन से विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव

0
226
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव कुछ ही दिन शेष है। इसको लेकर सियासत गरमाई हुई है। वहीं महापौर एजाज ढेबर विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

ढेबर ने दक्षिण विधानसभा और उत्तर विधानसभा से टिकट के लिए दावेदारी की है। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ढेबर ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचकर अपना आवेदन दिया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि सोमवार को ही रायपुर ग्रामीण के लिए पंकज शर्मा ने दावेदारी पेश की है। पंकज शर्मा वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा के पुत्र हैं। सत्यनारायण शर्मा इस बार चुनाव लड़ने के मूड में नहीं हैं। इसलिए उनके पुत्र पंकज शर्मा ने दावेदारी दी है।