छत्तीसगढ़ में भरोसे की यात्रा में बड़ा हादसा: विधायक मंडावी गंभीर रूप से घायल

0
201
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

विधायक विक्रम मंडावी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि मंडावी के कंधे की हड्डी फैक्चर हुई है. उन्हें रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है. यह हादसा मोदकपाल थाना क्षेत्र में भरोसे की यात्रा के दौरान हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक, विधायक मंडावी बीजापुर से भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने कार्यकर्ताओं सहित जनप्रतिनिधियों के साथ मद्देड के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान मोदकपाल पास बाइक से गिरने से विधायक विक्रम मंडावी सहित नगर पालिका उपाध्यक्ष घायल हो गए. बेहतर इलाज के लिए दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया है.

बताया जा रहा कि इस हादसे में विधायक विक्रम मंडवी का कालर बोन टूट गई है. उन्हें एयर एंबुलेंस से रायपुर लाया जा रहा है.