शिवनाथ नदी में लाखों मछलियों की गई जान, शराब फैक्ट्री के दूषित पानी के कारण ऐसा होने की आशंका

0
44

मुंगेली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भाटिया वाइन मर्चेंट की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिससे शिवनाथ नदी में लाखों मछलियां मरी मिली हैं.

लाखों मछलियां मृत पाई गई

दरअसल, भाटिया वाइन मर्चेंट शराब फैक्ट्री की दूषित पानी नदी में छोड़ी जा रही है, जिसके कारण जहरीली पानी से जलीय जीव जंतु को भारी नुकसान हो रहा है. एक बार फिर इस लापरवाही के वजह से नदी में लाखों मछलियां मृत पाई गई ही.

एसडीएम ने जारी की थी नोटिस

आपको बता दें, कुछ महीने पूर्व पथरिया एसडीएम ने नोटिस जारी किया था. और जलीय जीव जंतु के खतरे को लेकर आशंका जताई थी. मनमानी तरीके से फैक्ट्री का दूषित पानी बहाया जा रहा है. मामला सरगांव क्षेत्र के धुमा का है.