छत्तीसगढ़ में जवानों ने किया ऐसा घिनौना काम, खुद ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

0
199
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

सूरजपुर। सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ वर्दीधारी एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। इस घटना के बाद पीड़ित युवक और उसके परिजन इतना डरे हुए हैं कि वह इस मामले की शिकायत करने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, वही पीड़ित युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

कोयला चोरी का लगाया आरोप

इस शख्स का नाम है टोमिन राम। इसका कुसूर मात्र इतना था कि यह घूमने के लिए एसईसीएल के गायत्री कोयला खदान जा पहुंचा था, जिसके बाद सीआईएसफ के जवानों ने इसे पकड़ लिया और कोयला चोरी का आरोप लगाते हुए इसकी सरेआम बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उनके द्वारा इस मारपीट का वीडियो बनाया गया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। कई घंटों तक बंधक रखने के बाद आखिरकार उसे छोड़ दिया गया, वह किसी तरह घर पहुंचा और अपनी आपबीती अपने परिजनों को बताई। बताया जा रहा है उसके शरीर में काफी गंभीर चोटें आई हैं।

जवानों ने पीड़ित को दी अश्लील गाली

पीड़ित के अनुसार मारपीट के दौरान उसे अश्लील गाली दी गई और उसे कुत्ता जैसे बनाकर घुटनों पर चलाया गया। पीड़ित युवक इतना डरा हुआ है कि वे इस घटना की शिकायत करने थाने तक नहीं जा रहा है। इस घटना के बाद पीड़ित सहित उसका पूरा परिवार दहशत में है। पीड़ित का बड़ा भाई पिछले 10 सालों तक फौज में था और सरहद पर देश की रक्षा कर रहा था और आज उसी के भाई को सीआईएसएफ के जवानों के द्वारा बिना किसी कारण बेरहमी से पीटा जा रहा है। पीड़ित के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है।