रायपुर में आज से इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आगाज, सचिन तेंदुलकर की कप्‍तानी में उतरेगी भारतीय टीम

0
41

रायपुर में आज शनिवार 8 मार्च 2025 से इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स की टीमें पहले ही रायपुर पहुंच चुकी हैं। इंडिया मास्टर्स की टीम क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में उतरेगी। टीम में युवराज सिंह, यूसुफ पठान और इरफ़ान पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं।

इस लीग का पहला मैच 8 मार्च को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी हिस्सा लेंगी।

रायपुर में न केवल लीग मैच खेले जाएंगे, बल्कि सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी यहीं आयोजित किए जाएंगे। टूर्नामेंट 10, 11, 12, 13, 14 और 16 मार्च तक चलेगा। क्रिकेट प्रेमियों को अपने पसंदीदा दिग्गज खिलाड़ियों को एक बार फिर मैदान पर देखने का मौका मिलेगा।

इस टूर्नामेंट में क्रिकेट के जाने-माने खिलाड़ियों की उपस्थिति क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा आकर्षण होगा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होने वाले मैचों में क्रिकेट फैंस बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, जो एक बार फिर मैदान पर अपना जलवा बिखेरेंगे। टूर्नामेंट में इंडिया मास्टर्स, श्रीलंका मास्टर्स, वेस्टइंडीज मास्टर्स, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स, इंग्लैंड मास्टर्स और साउथ अफ्रीका मास्टर्स की टीमें शामिल होंगी।