छत्तीसगढ़ में बढ़ा गर्मी का प्रकोप, हीटवेव का अलर्ट जारी, पारा पहुंचा 44 डिग्री के पार

0
36
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के ताज़ा अपडेट के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य के कई हिस्सों में तापमान में और बढ़ोतरी होने वाली है. खासतौर पर उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में लू की स्थिति गंभीर होती जा रही है. पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिकाओं के प्रभाव से राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. वहीं, कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा भी दर्ज की गई है.

उत्तर पाकिस्तान और उससे सटे क्षेत्रों में 3.1 से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. इसके साथ ही उत्तर-पश्चिम राजस्थान से पूर्वी बांग्लादेश तक फैली पूर्व-पश्चिम द्रोणिका और उत्तर छत्तीसगढ़ से लेकर मन्नार की खाड़ी तक फैली उत्तर-दक्षिण द्रोणिका भी मौसम को प्रभावित कर रही है.

छत्तीसगढ़ में मौसम रहेगा शुष्क
22 अप्रैल को प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते प्रदेश के मध्य और उत्तर भागों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है.

उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में लू का खतरा
उत्तर छत्तीसगढ़ और उससे लगे जिलों में ग्रीष्म लहर (लू) चलने की संभावना है. मध्य छत्तीसगढ़ में ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति बन सकती है. अगले 4 दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है. 23 से 25 अप्रैल तक मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों में भी लू की चेतावनी जारी की गई है.

प्रदेश के तापमान में होगी वृद्धि
आने वाले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. इसके बाद विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. मध्य छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश में पिछले 24 घंटे की स्थिति
प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में लू चली. रायपुर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज हुआ. वर्षा के आंकड़े: भानपुरी 2 सेमी, तोकापाल 1 सेमी.