पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने की आत्महत्या, फंदे से लटकती मिली लाश

0
63
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के पूर्व विधायक की बेटी ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान दंतेवाड़ा के दिवंगत भाजपा विधायक भीमा मंडावी की छोटी बेटी दीपा मंडावी के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक दीपा देहरादून में फिजियोथैरेपिस्ट की पढ़ाई कर रही थी।

बेटी की मौत की खबर मिलते ही पूर्व विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी और बेटा राहुल मंडावी देहरादून रवाना हुए। बेटी ने आत्महत्या क्यों की… अभी इसकी वजह का खुलासा नहीं हुआ है।

शव पोस्टमार्टम को भेजा गया
जानकारी के मुताबिक दीपा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रही थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। उधर, हॉस्टल की लड़कियों और वार्डन से पूछताछ की जा रही है। भीमा की बड़ी बेटी की भी मौत रायपुर में हॉस्टल की छत से गिरकर हुई थी। दीपा की मां ओजस्वी भीमा मंडावी राज्य महिला आयोग की सदस्य हैं।

नक्सली हमले में गई थी भीमा मंडावी की जान

बता दें कि 9 अप्रैल 2019 को श्यामगिरी के नजदीक नक्सलियों ने बारूदी सुरंग बिछाई थी। इसमें हुए धमाके में भीमा मंडावी की जान चली गई थी।

सीएम ने निधन पर जताया गहरा दुख
दीपा मंडावी के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि दंतेवाड़ा के दिवंगत पूर्व विधायक भीमा मंडावी और राज्य महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी मंडावी की बिटिया दीपा मंडावी के आकस्मिक निधन की खबर अत्यंत दुःखद है।