दिल्ली, जगदलपुर, कोलकाता, प्रयागराज और जबलपुर के लिए 1 जून से बिलासपुर से फ्लाइट शुरू

0
127
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए अलाइंस एयर ने रिवाइज्ड समर शेड्यूल जारी किया है। यह शेड्यूल 1 जून से 26 अक्टूबर के लिए होगा। मिली जानकारी के अनुसार अब हफ्ते के सातों दिन राजधानी दिल्ली के लिए हवाई सेवा मिलेगी। ढाई महीने से बंद प्रयागराज- जबलपुर की फ्लाइट को 1 जून से फिर शुरू किया जाएगा। साथ ही जगदलपुर के लिए नई फ्लाइट भी दी गई है। हालांकि यह उड़ाने पहले से चल रही फ्लाइट से भी कम है।

1. बिलासपुर एयरपोर्ट से दिल्ली
2. बिलासपुर एयरपोर्ट से कोलकता
3. बिलासपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज
4. बिलासपुर एयरपोर्ट से जबलपुर
5. बिलासपुर एयरपोर्ट से जगदलपुर