बस्तर से भक्त अयोध्या रवाना, हर साल CG सरकार 20 हजार लोगों को करवाएगी रामलला के दर्शन

0
96
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

 

रायपुर। चुनावी माहौल में ब्रेक के बाद एक बार फिर से प्रदेश में रामलला दर्शन योजना की शुरुअात हो चुकी है। इसी क्रम में कांकेर विधायक आशाराम नेताम और कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर ने जिले के 72 दर्शनार्थियों को लेकर जा रही बस को रवाना किया। बस को लाइवलीहुड कॉलेज कांकेर से हरी झंडी दिखाकर दुर्ग रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया। दुर्ग से ट्रेन में बैठकर यात्री अयोध्या पहुंचेंगे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल भी उपस्थित थे

हर साल 20 हजार लोगों को मिलेगा मौका
प्रदेश के लोगों को सरकार अब रूटीन में अयोध्या भेजेगी। ये जानकारी खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री को श्रीरामलला दर्शन योजना के बारे में बताते हुये कहा कि इसके लिए आईआरसीटीसी के साथ एमओयू किया गया है। इस योजना के तहत हर साल 20 हजार यात्रियों को यात्रा कराने का लक्ष्य है।