जांजगीर चांपा में नहर में गिरकर ढाई साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

0
112
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

जांजगीर-चांपा। जिले में नहर में गिरकर ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई। करीब आधे घंटे बाद बच्ची का शव बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र के रसेड़ा गांव का है। बताया जा रहा है कि बच्ची खेलते-खेलते नहर में गिर गई। करीब आधे घंटे बाद बच्ची का शव अर्जुनी और करूमहु गांव के बीच माइनर नहर में मिला। पुलिस ने बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी अनुसार, ढाई साल की सृष्टि मरकाम अन्य बच्चों के साथ घर के आसपास खेल रही थी, तभी घर के पास से होकर गुजरी माइनर नहर में खेलते-खेलते अचानक से गिर पड़ी और पानी के तेज बहाव में बह गई। साथ में खेल रहे अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी, तब तक बच्ची पानी के बहाव में बहकर दूर जा चुकी थी। गांव के लोगों ने नहर से बच्ची को बाहर निकालने के लिए खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।