रायपुर : आज 20वां राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया गया. जिसमें शामिल होने CM साय राजीव स्मृति वन पहुंचे. जहां बहादुर वनकर्मियों और पर्यावरण संरक्षकों के शहीद हुए वन कर्मियों को नमन किए.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वन शहीद स्मारक का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे. वन और वन्य जीवों की रक्षा में प्राणों की आहुति देने वाले शहीद वन कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई.
20वें राष्ट्रीय शहीद वन दिवस पर सीएम साय का बयान
इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 20वें राष्ट्रीय शहीद वन दिवस पर कहा “जितने भी वन कर्मी शहीद हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि, वन कर्मी कई तरह से शहीद होते है. सरकार वन विभाग इसको लेकर चिंतित है.
बाढ़ की स्तिथि पर CM विष्णु देव साय ने कहा सरकार अलर्ट मोड पर है. सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं , सभी सचेत है, अब तक किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.