छत्तीसगढ़ में ट्विटर वॉर, सीएम ‘दाऊ’ ने ‘ठाकुर साहब’ के आरोपों पर किया पलटवार

0
327
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं की हत्या के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्वीट करते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.

रमन सिंह की इस टिप्पणी के बाद ट्विटर वॉर शुरू हुई. रमन सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने एक के बाद एक 9 ट्वीट किए और पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधा.

पूर्व सीएम ने उठाए सवाल

दरअसल छत्तीसगढ़ के बस्तर में अभी कुछ दिनों पहले ही भाजपा नेताओं की हत्या कर दी गई थी. इस मुद्दे को लेकर रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाए थे. रमन सिंह ने एक वीडियो के साथ ट्वीट किया जिसके साथ कैप्शन लिखा गया, ‘छत्तीगढ़ में नागरिक अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं जिम्मेदार बनें, क्योंकि दाऊ भूपेश बघेल कोयला लूटने और कांग्रेस की आपसी राजनीति में व्यस्त हैं.’

दोहरे चरित्र का उठाया मुद्दा

रमन सिंह ने आगे लिखा, ‘आज NIA से भाजपा नेताओं की हत्या की जांच के लिए पत्र लिखे जा रहे हैं, झीरम के समय भी तो यही NIA थी अब दोहरा चरित्र क्यों दिखा रहे हो?’