CG के फेमस यूट्यूबर देवराज की सड़क हादसे में मौत, CM बघेल ने जताया दुख

0
232
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर । छत्तीसगढ़ के कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत हो गई है. वे कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे थे. इसी बीच ट्रक से टक्कर ने टक्कर मार दी. ‘दिल से बुरा लगता है’ डायलॉग से देशभर में देवराज पटेल वायरल हुए.

मुख्यमंत्री ने देवराज की मौत पर दुख जताया है