रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर चली गोली, युवक पर अज्ञात शूटर ने कि फायरिंग

0
77
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को बड़ी वारदात हुई. यहां सेंट्रल जेल के बाहर अचानक गोली चल गई. गोलियों की आवाज सुनते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई. फौरन लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि गोली युवक के गले में लगी. फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक जिस युवक पर गोली चली वो आदतन अपराधी है. युवक का नाम साहिल खान बताया जा रहा है. दरअसल, युवक जेल से मुलाकात के बाद बाहर निकल रहा था. इसी दौरान उस पर 2 राउंड फायरिंग की गई. फिलहाल घायल को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.