बिलासपुर जिले के चिल्हाटी गांव में प्रेम संबंधों के चलते एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। प्रेमिका से मिलने गए युवक की लड़की के परिजनों ने बुरी तरह पिटाई की और फिर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान टीकाराम केवट निवासी थाना कसडोल के रूप में हुई है, जो रविवार को अपने मित्र दीपक वर्मा के साथ प्रेमिका गीता यादव से मिलने ग्राम दिगोरा गया था। मृतक के परिजनों ने बताया कि टीकाराम का गीता यादव से पिछले दो सालों से प्रेम संबंध था। गीता के परिजन उसे मृतक से दूर रखने के लिए उसे दिगोरा भेज चुके थे, लेकिन टीकाराम और दीपक वहां मिलने पहुंच गए।
घटना के दौरान लड़की के परिजन भागवत यादव ने उन्हें देख लिया और बातचीत करने के बहाने अपने घर बुला लिया। वहां से उसने गीता के पिता सुखी राम यादव को फोन कर बुलाया। सुखी राम अपने अन्य परिजनों भोजराम यादव, गौरी शंकर यादव, ललित यादव और राहुल यादव को लेकर वहां पहुंचा। उन्होंने टीकाराम और दीपक को बांधकर चिल्हाटी के जंगल में ले जाकर बुरी तरह से मारपीट की। इस बीच दीपक वहां से भागने में सफल रहा, लेकिन टीकाराम को रस्सी से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया गया।
पुलिस ने शव मिलने पर जांच शुरू की और घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।