BSPS पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड की जांच करेगा, वसूलीबाज पत्रकार संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

0
21

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या को लेकर भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (BSPS) की कोलकाता दीघा में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय कमेटी द्वारा प्रतिनिधिमंडल बस्तर भेजा जाएगा। बीएसपीएस छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारी राष्ट्रीय कमेटी के साथ बस्तर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार करेंगे और अगले एक सप्ताह के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट राष्ट्रीय कमेटी को सौंपेंगे। इस बात की जानकारी बीएसपीएस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ इंदु बंसल जैन ने दी। ज्ञात हो कि भ्रष्टाचार पर रिपोर्टिंग को लेकर यह हत्या की गई।

बस्तर के सेप्टिक टैंक में दफ्न ‘लोकतंत्र’!
पत्रकार को लोकतंत्र का चौथे स्तंभ कहा गया हैं, देश के कई पूर्व सीजेआई ने मौखिक रूप से कई बार सर्वोच्च न्यायलय में कार्रवाई के दौरान कहा हैं। हालंकि अबतक खबर लिखे जाने तक उच्चतम न्यायलय ने बस्तर के सेप्टिक टैंक में दफ्न ‘लोकतंत्र’ के लिए संज्ञान नहीं लिया है।। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने उच्चतम न्यायलय के मुख्य न्यायधीश को पत्र लिख कर संज्ञान लेने का आग्रह किया है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर जिसकी पत्रकारिता उसकी मौत के बाद भी कब्र से खड़ी होकर कांग्रेस-भाजपा को कटघरे में खड़ी कर रही है।

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ(BSPS Trade Union) की बंगाल राज्य इकाई द्वारा हावड़ा-दीघा में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन दीघा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए.

1)छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर एवं सूरजपूर जिला से संतोष कुमार टोपो की निर्मम हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए छ्ग सरकार से दोषियों को स्पीड ट्रायल चलाकर Rare of rarest मुकदमा दर्ज कर फाँसी की सज़ा दी जाए.

2) झारखण्ड के जामताड़ा के पत्रकार देवेश कुमार के घर में घुसकर उनके बूढ़े माता पिता एवं मासूम बच्चे की पिटाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए थाना प्रभारी की संदिग्ध भूमिका की जांच के लिए SIT गठन कर DGP से मांग की जाएगी. दोषी पाए जाने पर मुख्यमंत्री से उनकी पुलिस सेवा समाप्त करने की मांग झारखण्ड इकाई द्वारा की जाएगी.

3) BSPS का एक प्रतिनिधिमंडल आंध्रप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरभद्र राव जी की पहल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष श्री अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री चंद्रा बाबू नायडू से मुलाक़ात कर पत्रकारों के लंबित मामलों को यथाशीघ्र रखेगा.

4) पत्रकार सुरक्षा कानून एवं पत्रकारों के लिए National Media Register की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष की जाएगी.

5)देश भर के 22 राज्यों से BSPS के पत्रकार साथी “पत्रकार सुरक्षा कानून” की मांग को लेकर दिल्ली में एक दिवसीय महा धरना में शामिल होंगे.

6) पत्रकारों के कल्याण के लिए Cooperation Society के गठन पर बनी सहमति. 22 बोर्ड ऑफ डायरेक्ट एवं 500 सदस्यों के दस्तावेज पर लगी मुहर.

7) राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से कुछ तथाकथित वसूलीबाज़ों द्वारा संगठन के नाम एवं निबंधित Logo का उपयोग अवैध करने पर, उनके विरुद्ध संगठन के कानूनी सालाहकारों को कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया.

8) BSPS की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का किया गया विस्तार. बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, नागालैंड, मणिपुर एवं त्रिपुरा राज्यों से एक एक पत्रकार को राष्ट्रीय कमेटी में दिया गया स्थान.