छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महिला सब इंस्पेक्टर के रिश्वत मांगने का VIDEO सामने आया है, जिसमें वो चालान पेश करने के लिए पैसों की मांग कर रही है। कह रही है कि, वो 10, 20, 50 हजार वाली नहीं है। सिर्फ 5 हजार दे देना। अब एसपी रजनेश सिंह ने एसआई को लाइन अटैच कर दिया है। CSP को जांच करने कहा है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, सिविल लाइन थाने में पदस्थ एसआई संतरा चौहान दो महीने पहले दर्ज छेड़छाड़ के एक मामले की जांच कर रही थी। 5 महिलाओं ने आरोपी प्रवीण कुमार सोनी के खिलाफ केस दर्ज कराई है। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। जमानत पर रिहा होने पर महिलाओं ने उसने समझौता कर लिया। लेकिन एक महीने बाद भी महिला एसआई चालान पेश नहीं कर रही थी।
चालान पेश नहीं होने से परेशान था आरोपी
इस केस में पुलिस चालान पेश नहीं कर रही थी, जिसके कारण आरोपी प्रवीण को पूरी तरह से राहत नहीं मिल पाई। वो बार-बार थाने के चक्कर लगा रहा था। उसने महिला एसआई चौहान से चालान पेश करने के लिए बोला, तब उसने रुपए की मांग की।
ACB ने नहीं लिया एक्शन, एसपी से शिकायत
महिला एसआई के रिश्वत मांगने से परेशान होकर प्रवीण सोनी ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) से शिकायत की। लेकिन, ACB के अफसरों ने उससे रिकॉर्डिंग मांगी, तो प्रवीण ने दे दी। लेकिन एक महीने बाद भी जब ACB ने कार्रवाई नहीं की, तो उसने वीडियो के साथ एसपी से शिकायत की। वीडियो को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।
रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल
अब महिला एएसआई संतरा चौहान का रिश्वत मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो चालान पेश करने के लिए 5 हजार रुपए मांग रही हैं।
एसपी ने लाइन अटैच कर दिए जांच के आदेश
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी रजनेश सिंह ने एसआई संतरा चौहान को लाइन अटैच कर दिया है। उन्होंने मामले की विभागीय जांच करने के आदेश भी दिए हैं। सिविल लाइन CSP निमितेश सिंह को इस मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट मिलने पर एसआई के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।