बलौदाबाजार के पुलिस अफसरों पर कार्रवाई, जारी हुआ ट्रांसफर ऑर्डर

0
98
News Image RO NO. 13286/ 136

रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने 6 ASP का ट्रांसफर किया है। ट्रांसफर लिस्ट में अविनाश सिंह, अभिषेक सिंह, हेमसागर सिध्दार, आशीष अरोरा, ऐश्वर्या चंद्राकार और कौशल किशोर वासनिक का नाम शामिल है। बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा के बाद ASP अविश्नाश सिंह को राज्य सरकार ने वहां से हटा दिया है। उनकी पोस्टिंग अब रायपुर में कर दी है।