Narendra Modi

12945/40 ....RO NO....

रायपुर में हादसा, जय स्तंभ चौक पर बारातियों से भरी बस ऑटो से टकराई, डिवाइडर पर जा चढ़ी

0
225

रायपुर । राजधानी रायपुर के सड़क दुर्घटना थमने का नाम नही ले रहा वहीं जयस्तंभ चौक पर देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए। एक तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो को टक्कर मारने के बाद चौक पर लगी हाईमास्क लाइट का खंबा तोड़ते हुए डिवायडर से टकराकर रूक गई।

 

इस भीषण सड़क हादसे में ऑटो में बैठे 5 सवारियो समेत बस में सवार करीब 15 लोगो को चोटे आई है। हादसा इतना भयानक था कि बस ड्रायवर सीट और स्टेरिंग के बीच में फंस गया जिसे स्थानीय लोगों ने कड़ी मश्ककत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।