आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में नियुक्त किए सह प्रभारी, जानिये किसे मिली है जिम्मेदारी

0
192
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में दो और सहप्रभारियों की नियुक्ति की है। अमोलक सिंह व अमृतपाल सिंह सुखानंद को आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ सहप्रभारी बनाया है। दोनों नवनियुक्त सहप्रभारी पंजाब के विधायक हैं। बता दें कि अमोलक सिंह पंजाब के फरीदकोट जिले की जैतो विधानसभा से MLA हैं। वही अमृतपाल सिंह सुखानंद पंजाब के मोगा जिले की बाघा पुराना विधानसभा से MLA हैं। ‘आप’ महासचिव संदीप पाठक ने छत्तीसगढ़ में इन दो सहप्रभारियों की नियुक्ति की है। बता दें इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर प्रदेश की दो प्रमुख पार्टी कांग्रेस व बीजेपी तैयारियों में जुटी हुई है, वहीं तीसरी पार्टी आम आदमी पार्टी ने भी बाकी पार्टियों को मात देने के लिए हरसंभव तैयारी कर रही है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी स्थानीय मुद्दों को लेकर सभी 90 विधायकों के आवास का घेराव कर रही है। इसी कड़ी में 25 अगस्त शुक्रवार को आरंग विधानसभा क्षेत्र विधायक डॉ. शिवकुमार डहरिया के खिलाफ प्रदर्शन कर ‘आप’ अपना विरोध दर्ज कराएगी। साथ ही विधायक द्वारा मतदाताओं से किए गए वादों और आश्वासन को चुनाव से पहले पूरा करने के लिए ‘आप’ सद्बुद्धि यज्ञ का भी आयोजन करेगी।

रायपुर “आप” जिलाध्यक्ष नंदन सिंह ने कहा कि शहर की समस्याओं पर न कांग्रेस, न बीजेपी और न किसी अफसर/प्रतिनिधि ने ही ध्यान दिया। जबकि आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में समय-समय पर ज्ञापन देकर स्थानीय समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराती रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा जनता से किए गए बेबुनियाद वादों और आश्वासनों का एक तिहाई कार्य भी पूरा नहीं हो सका है। जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधी का विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर पूरा ध्यान होना चाहिए जिससे जनता को किसी प्रकार की समस्या न होने पाएं।