CG में रकम दोगुना करने के नाम पर लोगों से करोड़ो की ठगी

0
155
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

बिलासपुर में इंडिपेंडेंट बिजनेस ओपन (आईबीओ) नाम की कंपनी बनाकर लोगों को रकम दुगुना करने और पांच लोगों को जोड़ने पर ज्यादा फायदा मिलने का झांसा देकर ठगी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले मे सिविल लाइन पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच कार्रवाई में जुटी है।

दरअसल सिविल लाइन थाने मे दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक तिफरा के रहने वाले प्रांजल पाटले, डाली उर्फ दुर्गा पटेल और अनुराग खुटे नाम के लोगों ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित मॉल पर इंडिपेंडेंट बिजनेस ओपन आईबीओ नाम की कंपनी चला रहे थे। प्रांजल पाटले खुद को कंपनी का डायरेक्टर बताता था और डाली उर्फ दुर्गा पटेल व अनुराग खुटे खुद को कंपनी के पार्टनर के रूप में काम करने की बात कहते थे। इनके द्वारा कंपनी में इन्वेस्ट करने पर अधिक रकम और पैसा डबल करने का लोगों को झांसा दिया जाता था। कंपनी में सबसे पहले पांच लोगों को जोड़ने पर ज्यादा मुनाफा देने और रुपये कभी भी निकालने का भरोसा भी दिया जाता था।

परेशान लोगों ने धोखाधडी होने पर प्रांजल पाटले, डाली ऊर्फ दुर्गा व अनुराग खुटे के विरूद्ध सिविल लाइन थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई है।फिलहाल पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।