रायपुर। सिंधी समाज को साधने का दावा करते हुए, अजीत कुकरेजा विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। एक सामाजिक बैठक के बाद तय किया गया है कि समाज के लोग उनका साथ देंगे। ये भी तय किया गया है कि लोग 11-11 रुपए चंदा करके अजीत के लिए नामांकन फॉर्म खरीदेंगे।
अब अजीत कुकरेजा ने 30 अक्टूबर को नामांकन रैली निकालने का एलान कर दिया है। अजीत कांग्रेस पार्टी के पार्षद हैं, कांग्रेस के खिलाफ ही चुनाव लड़ेंगे क्योंकि उत्तर विधानसभा से कांग्रेस ने विधायक कुलदीप जुनेजा को टिकट दिया है। कुकरेजा अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
सिंधी धर्मशाला तेलीबांधा में एक बैठक हुई इस बैठक में सिंधी समाज के बैनर तले कांग्रेस और भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की गई। इस बैठक में सिन्धी समाज के सभी संगठन, संस्थायें और पंचायतें शामिल हुई। इस दौरान इस बात को भी रखा कि रायपुर उत्तर, भाटापारा, बिल्हा, बिलासपुर, दुर्ग, धमतरी और रायपुर की चारों सीटें सिंधी बाहुल्य है। जहां सिंधी समाज के लोग अच्छी संख्या में हैं। इसके बावजूद दोेनों पार्टियों ने समाज से एक भी प्रत्याशी नहीं उतारा है। जबकि, मध्यप्रदेश में भाजपा ने 2 एवं कांग्रेस ने 3 सिंधी समाज के लोगों को टिकट दिया है।
इस बैठक में सिंधी पंचायत के सभी मुखी भी शामिल हुए। सिंधी समाज ने अजीत कुकरेजा को निर्दलीय चुनाव लड़ने के समर्थन में बैठक करने की बात कही। ऐसे में अब सिंधी वोट्स का पूरा खेल भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए ही बिगाड़ने का काम अजीत कर सकते हैं।