बड़ी खबर : सोना हो गया सस्ता, आज कर सकते हैं बेस्ट डील

0
280
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

मुंबई । सोने का वायदा दाम आज गुरुवार, 17 नवंबर को लुढ़क गया है. गोल्ड कल जहां 53,000 के ऊपर ट्रेड कर रहा था, वहीं अब यह गिरकर 52,800 रुपये के लेवल पर आ गया है. चांदी में बड़ा नुकसान हुआ है. हालांकि, बुधवार को गोल्ड सर्राफा बाजार में जबरदस्त तेजी के साथ ऊपर चढ़ा था, वहीं चांदी में गिरावट दर्ज हुई थी. मजबूत वैश्विक रुख और रुपये के मूल्य में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 320 रुपये चढ़कर 53,449 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया और चांदी की कीमत 125 रुपये टूटकर 62,682 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

वायदा बाजार में क्या रहीं कीमतें
आज सुबह वायदा बाजार में बड़ी हलचल दिखी. सुबह 10:19 बजे 236 रुपये या 0.44% की गिरावट के साथ गोल्ड 52,826 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. इसका एवरेज प्राइस 52,868.45 रुपये पर था. क्लोजिंग 53,062 रुपये पर हुई थी. इस दौरान सिल्वर फ्यूचर 718 रुपये या 1.16% की बड़ी गिरावट के साथ 61,279 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. इसका एवरेज प्राइस 61,415.90 रुपये पर था.पिछली क्लोजिंग 61,997 रुपये पर हुई थी.

IBJA के रेट

अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं.

Gold Jewellery Retail Selling Rate
– Fine Gold (999)- 5,309
– 22 KT- 5,182
– 20 KT- 4,725
– 18 KT- 4,301
– 14 KT- 3,425
– Silver (999)- 62,594

(गोल्ड के ये रेट प्रति ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)

IBJA के कल के क्लोजिंग रेट
– 999- 53,094 रुपये प्रति 10 ग्राम
– 995- 52,881
– 916- 48,634
– 750- 39,821
– 585- 31,060
– Silver- 62,594

(गोल्ड के ये रेट प्रति 10 ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)

ग्लोबल बाजारों के दाम
Nasdaq पर कमोडिटी के दामों में कल बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. यूएस गोल्ड में जहां 1.10 डॉलर या 0.06% की तेजी दर्ज हुई थी और यह 1,775.80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था. सिल्वर फ्यूचर 0.006 डॉलर या 0.03% की मामूली तेजी के साथ 21.524 डॉलर के प्रति औंस पर था.

बुधवार के कारोबार पर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस रिसर्च डिपार्टमेंट के सीनियर वीपी नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘अमेरिकी मुद्रास्फीति के कम होने के संकेतों के कारण ब्याज दरों में साधारण वृद्धि होने की संभावना बढ़ने से सोने की कीमतें तीन महीने के उच्चतम स्तर पर स्थिर बनी रहीं, जबकि पोलैंड में रूसी मिसाइलों से दो लोगों के मारे जाने की खबरों के बीच निवेश के सुरक्षित विकल्प वाली संपत्तियों की मांग बढ़ी.’’