हस्ताक्षर न्यूज. गर्मी के साथ उमस की प्रचंडता को देखते हुये सरकार ने 16 जून सोमवार से स्कूल को नहीं खुलने दिया.
राज्य शासन के आदेश के अनुसार अब स्कूल केवल सुबह की पाली में खुलेंगे. 17 से 22 जून तक स्कूल सुबह 7 से 11 बजे तक ही लगेंगे. 23 जून तक राज्य भर मे मानसून पूरी तरह से सक्रिय होने की संभावना है. मानसूनी बादलों और बरसती बूँदों के साथ 23 जून से नियमित वक़्त से स्कूल खुलेंगे.