रायपुर रेल्वे स्टेशन के टिकट काउन्टर प्लेटफॉर्म नंबर 7 की पार्किंग की और होंगे शिफ्ट, निर्माण कार्यों की वज़ह से किया जा रहा शिफ्ट, 18 जून से गूढ़यारी की और से मिलेंगे टिकट

0
39
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज. रायपुर रेलवे स्टेशन के गुढ़ियारी साइड के रिजर्वेशन और जनरल टिकट काउंटर कल 17 जून को दोपहर में 3 बजे शिफ्ट हो जाएंगे। इन काउंटरो से 18 जून से सभी तरह के टिकट मिलने लगेंगे।

रायपुर रेल मंडल से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार रायपुर स्टेशन के गुढ़ियारी साइड स्थित आरक्षित एवं अनआरक्षित (UTS/PRS) टिकट काउंटर 17 जून को  प्लेटफार्म नंबर 7 के बाहर पार्किंग के पास शिफ्ट होंगे। यहाँ से यात्रियों को 18 जून 2025 से यथावत आरक्षित एवं अनआरक्षित (UTS/PRS) टिकट काउंटर से टिकट मिलने लगेंगे। रायपुर स्टेशन पर चल रहे स्टेशन रीडेवलपमेंट कार्यों के कारण ऐसा किया जा रहा है। रेल के विकासात्मक कार्यों में यात्रियों से सहयोग अपेक्षित है।