एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंसे सोनू निगम, FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

0
57
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

मुंबई: पॉपुलर सिंगर सोनू निगम एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बीते कुछ समय से वो कभी अपने बयानों की वजह से तो कभी कॉन्सर्ट्स को लेकर चर्चा में रहे हैं। अब एक बार फिर से उनका नाम एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एक इवेंट के दौरान दिए गए बयान को लेकर सोनू निगम पर एक कन्नड़ समर्थक संगठन ने आपत्ति जताई है और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

कर्नाटक रक्षण वेदिके (KRV) नामक संगठन का आरोप है कि सोनू निगम ने कन्नड़ गाने की मांग कर रहे एक फैन की तुलना पहलगाम में हुए आतंकी हमले से की, जिससे कन्नड़ समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सोनू निगम नाराज़गी जताते हुए कहते हैं कि “मुझे बुहत बुरा लगा जब एक छोटा-सा लड़का मुझसे बार-बार कन्नड़ गाना गाने को बोल रहा था। यही व्यवहार है जो पहलगाम जैसी घटनाओं की जोड़ा है, सामने देख लो…कौन खड़ा है।”

कन्नड़ समुदाय ने लगाया ये आरोप
अब सिंगर सोनू निगम को अपने इस बयान की वजह से सोशल मीडिया पर काफी आलोचना झेलनी पड़ रही हैं। कई यूजर्स ने इसे क्षेत्रीय भाषा और पहचान को लेकर असंवेदनशील और भड़काऊ करार दिया है। KRV का कहना है कि एक सांस्कृतिक आग्रह को आतंकी घटना से जोड़ना न केवल अनुचित है बल्कि यह पूरे समुदाय की छवि को भी नुकसान पहुंचाता है।

हालांकि, सोनू निगम ने मंच पर कहा कि उन्हें कन्नड़ भाषा और वहां के लोगों से बेहद लगाव है। साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि वे पहले भी कई कन्नड़ गाने गा चुके हैं, लेकिन किसी चीज को जबरन थोपना उन्हें बिल्कुल ठीक नहीं लगता है। वहीं अब सिंगर के इस बयान के बाद लोग उन पर भड़कते नजर आ रहे हैं।

यूजर्स ने किया कमेंट
इसी बीच एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा कि “कन्नड़ गाने की मांग करने का पहलगाम की घटना से क्या लेना-देना? सोनू निगम दो असंबंधित चीजों को क्यों जोड़ रहे हैं?” दूसरे यूजर ने लिखा कि “अगर बेंगलुरु के कॉन्सर्ट में कन्नड़ गाने की मांग करना देशद्रोह है तो मुझे देशद्रोही कहलाने में कोई दिक्कत नहीं।” इसके अलावा कुछ लोगों ने सोनू निगम का पक्ष अपनी राय रखी है।