छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट, फिर तूफान मचाएगा तबाही, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

0
37
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आंधी-तूफान के कारण एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिली है. वहीं जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में आंधी तूफान के साथ बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग के अनुसार, अब एक और तूफान आने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है कि प्रदेश में अभी 5 मई तक अधड़ और बारिश के हालत बने हुए हैं. इसका असर मध्य छत्तीसगढ़ में दिखेगा.

रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में 5 मई तक अंधड़ के साथ बारिश होगी. कहीं-कहीं ओले भी गिरेंगे. इसके कारण अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. बारिश के कारण प्रदेशभर में पारा लुढ़का है और सामान्य से 4 डिग्री तक कम हो गया है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 37.4 डिग्री रायपुर का रहा, जबकि सबसे कम तापमान 18 डिग्री पेंड्रारोड का रहा.