उपराष्ट्रपति पहुंचे रायपुर, छत्तीसगढ़ की 36 हस्तियों का करेंगे सम्मान, मुख्यमंत्री ने कलाकारों के लिए की खास घोषणा

0
92
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज शाम स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचे। राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य अतिथ्य में से नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव राज्य अलंकरण एवं छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का समापन समारोह हुआ।

छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस राज्योत्सव-2024 का आयोजन 4 नवंबर से किया जा रहा है। राज्योत्सव का भव्य शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा किया गया था। तीन दिवसीय राज्योत्सव में शासन के सभी विभागों द्वारा भव्य एवं आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा लोक कला संगीत नित्य नाट्य और गायन के क्षेत्र में राज्य अलंकरण प्राप्त कलाकारों के लिए विशिष्ट ग्रेट A-1 निर्धारित किया गया.

सीएम ने कलाकारों के अधिकतम कार्यक्रम स्वीकृति की सीमा को बढ़ाया

A ग्रेड के कलाकरो के अधिकतम कार्यक्रम सीमा को 10 से बढ़कर 20 किया गयाहै
B श्रेणी के कलाकारों की अधिकतम सीमा 12 को बढ़ाकर 24 किया गया है।