महादेव सट्टा ऐप को लेकर बड़ी खबर, छत्तीसगढ़ सरकार ने CBI को सौंपा केस

0
106
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

महादेव सट्टा ऐप केस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. छत्तीसगढ़ सरकार ने महादेव सट्टा ऐप मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है. इस ऐप को लेकर कुल 70 केस दर्ज हैं, जिन्हें अब सीबीआई जांच करेगी. डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस निर्णय की जानकारी दी, और सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

मामले की जांच CBI को सौंप दी गई
छत्तीसगढ़ सरकार ने महादेव सट्टा ऐप मामले की जांच CBI को सौंप दी है, जिसमें अब तक 70 FIR दर्ज की जा चुकी हैं. इस ऐप का नेटवर्क राज्य में तेजी से फैला है और इसे मुख्य रूप से भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने संचालित किया है, जो दुबई से अपनी गतिविधियों को नियंत्रित करते थे. इस ऐप के जरिए अवैध सट्टेबाजी की जाती थी, जिसमें पोकर, कार्ड गेम और क्रिकेट जैसे खेलों पर सट्टा लगाया जाता था. इस सट्टेबाजी से हुए मुनाफे को हवाला के जरिए होटल बिजनेस और फिल्मों में निवेश किया जाता था.

6,000 करोड़ रुपए की काली कमाई का खुलासा
ED ने पिछले 16 महीनों से इस मामले की जांच की, जिसमें उन्होंने करीब 6,000 करोड़ रुपए की काली कमाई का खुलासा किया. इसके अलावा, ED ने अपनी चार्जशीट में बताया कि प्रमोटरों ने इस अवैध धन को सफेद करने के लिए शेयर बाजार में 1,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया. अब CBI इस मामले की गहराई से जांच करेगी.

बता दें कि यह मामला छत्तीसगढ़ में बिरनपुर और CG PSC घोटालों के बाद तीसरा बड़ा मामला है जिसे CBI को सौंपा गया है. ED ने आरोप लगाया था कि इस सिंडिकेट को उच्च पदस्थ नेताओं और नौकरशाहों का समर्थन प्राप्त था. अब CBI को इस घोटाले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच करनी है और दोषियों को पकड़ना है.