छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ जमकर बरसेंगे बादल

0
106
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार दस दिनों की बारिश के बाद पिछले दो दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है। कहीं-कहीं पर बादल छाये हुए हैं। दूसरी ओर बिलासपुर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश के कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं।

IMD का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले 24 व 48 घंटे के लिए कुछ जिलों में येलो व आरेंज अलर्ट जारी किया है। आगामी 48 घंटे के लिए जशपुर, बलरामपुर, कोरबा, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर, खैरागढ़-छुृईखदान जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
वहीं, गौरेला-पेंड्रा, बिलासपुर, मुंगेली, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, मानपुर-मोहला व कांकेर में आरेंज अलर्ट जारी किया है। एक-दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश होने के आसार हैं। पिछले 24 घंटे में कोरबा, दर्री, कटघोरा में 110 मिमी पानी बरस गया।

अगस्त में भी अच्छी बारिश के आसार
प्रदेश में अगस्त में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। जुलाई के आखिरी दिन तक प्रदेश में सामान्य से पांच फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अब तक 598.1 मिमी बारिश हो चुकी है।