Advertisement Carousel

रायपुर के दो पुराने वार्डों को किया गया खत्म, 21 वार्डों के नंबर भी बदले, परिसीमन पर छिड़ा सियासी बवाल

0
39

रायपुर: राजधानी रायपुर में परिसीमन पर मंत्रियो के बीच अब सियासी मतभेद शुरू हो गए हैं.दरअसल छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले ही राजधानी रायपुर के नगर निगम का परिसीमन हो गया है। ऐसे में अब परिसीमन होने के बाद यहां के ज्यादातर वार्डों के तस्वीर और नंबर बदल गई है।

Narendra Modi

वार्डों को पूरी तरह से मर्ज
बता दें कि इस परिसीमन में बदलाव से 2 वार्डो को अलग-अलग वार्डों को पूरी तरह से मर्ज किया जाएगा। हालांकि अब तक रायपुर में कुल 70 वार्ड है। वहीं इसमें से 21 वार्डों के नंबर बदले गए और दो पुराने वार्डों को खत्म किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस दौरान 50 हजार से अधिक वोटर्स का वार्ड बदला है जिससे लगभग 4 लाख रुपए प्रभावित होंगे। इसके साथ ही परिसीमन के प्रारंभिक प्रस्ताव के बाद दावा आपत्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।