जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बगीचा थाना क्षेत्र के सामरबार के डूमरपार इलाके में एक पहाड़ी कोरवा दंपती ने दो बच्चों संग फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है।